तेजस्वी के ‘आभार यात्रा’ पर JDU का तंज, कहा वोट लेकर हो जाते हैं गायब, विकास तो…

JDU

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर से अपनी आभार यात्रा शुरू कर दी है। तेजस्वी अपने आभार यात्रा के दौरान जिलों में जा कर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। तेजस्वी के आभार यात्रा पर अब जदयू ने प्रहार किया है। समस्तीपुर में जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा की और मुख्यमंत्री को विकास पुरुष बताया तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला।

दुर्गेश राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए जितना काम किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया। कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को भ्रमित कर उनका वोट तो ले लेते हैं लेकिन बिहार में जब उनका शासन था तो अल्पसंख्यक समाज के लिए कुछ भी काम नहीं किया। अल्पसंख्यक समाज के लोगों और छात्रों के पढ़ने से लेकर उन्हें रोजगार देने तक का जो भी काम हुआ है वह नीतीश कुमार के शासनकाल में ही हुआ है।

आज समस्तीपुर शहर में मॉडल इंटर स्कूल के प्रांगण में बना अल्पसंख्यक छात्रावास इस बात का गवाह है कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पहल किया है। मदरसा के मौलाना को छः हजार रूपये महीना मिलता था उसे लालू जी ने अपने शासनकाल में घटा कर तीन हजार रूपये कर दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के एक हजार से अधिक मदरसों को सरकारी मदरसा का मान्यता दिया।

2006 से पहले अल्पसंख्यक समाज का शिक्षा दर बहुत ही कम था लेकिन 16 वर्षों के एनडीए सरकार में राज्य में शिक्षा दर लगभग 80 प्रतिशत है। अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के माध्यम से रोजगार के लिए 10 लाख रुपया देने का प्रावधान है। जिसमें 5 लाख रुपया सब्सिडी है। बिहार के हर जिले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अलग छात्रावास और छात्राओं के लिए अलग छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    आभार यात्रा Samastipur से शुरू, तेजस्वी मिलेंगे अपने कार्यकर्ताओं से

समस्तीपुर से आर के रौशन की रिपोर्ट

JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: