Jharkhand Assembly Appointment Scam : सीबीआई जांच में इस साज़िश का होगा पर्दाफ़ाश-सरयू राय का बड़ा बयान…

Jharkhand Assembly Appointment Scam : सीबीआई जांच में इस साज़िश का पर्दाफ़ाश होगा-सरयू राय का बड़ा बयान...

Jamshedpur :  झारंखड हाईकोर्ट के द्वारा झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला (Jharkhand Assembly Appointment Scam) की सीबीआई जाँच का आदेश देने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सरयू राय ने कहा कि इस जांच का दूरगामी परिणाम होगा।

Jharkhand Assembly Appointment Scam : वर्तमान राज्य सरकार घोटाले को दबाने की साज़िश की गई

लोकतंत्र के मंदिर में अवैध नियुक्ति के आरोपों पर पर्दा डालने में सरकार और विधानसभा की भूमिका का पर्दाफ़ाश होगा। इसके साथ ही दोषी चिन्हित होंगे। झारखंड विधानसभा में अवैध नियुक्ति घोटाले का यह मामला 2007 में मैंने उठाया था। मामले में उस वक्त के तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने मुझसे सुबूत मांगे थे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात किलो गांजा के धराए दो तस्कर… 

जिसके बाद मैंने उन्हें घोटाले मामले की सीडी सौंप दी थी। मामले की जांच के लिए विधानसभा की समिति बनी पर इसकी रिपोर्ट स्वीकार करने के बदले विधानसभा की दूसरी जांच समिति बनाई गई। दूसरी जांच समिति ने मामले की रिपोर्ट ही नहीं दी। मैं कहना चाहूंगा कि इस घोटाले को दबाने की साज़िश वर्तमान राज्य सरकार में भी हुई और विधानसभा में भी हुई है पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई जांच में इस साज़िश का पर्दाफ़ाश होगा।

मदन सिंह की रिपोर्ट—

Share with family and friends: