Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Land for Jobs Case : लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल है पेशी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज यानी थोड़ी देर पहले पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इन तीनों की कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। कल इसको लेकर फैसला आ सकता है। इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था और अब सोमवार को सीबीआई के विशेष जज अपना फैसला...

झामुमो का चेतावनी संदेश : Bihar Seats 15 अक्टूबर से पहले तय नहीं तो पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ सकती है

झामुमो ने बिहार चुनाव में 15 अक्टूबर से पहले सीटों का फैसला मांगा, अन्यथा पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ सकती है। घाटशिला उपचुनाव में भी तैयारी।झामुमो का चेतावनी संदेश : झामुमो ने बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि 15 अक्तूबर से पहले पार्टी को सम्मानजनक तरीके से सीटें नहीं दी गईं, तो झामुमो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकती है। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरमू स्थित झामुमो प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि एनडीए सरकार को हटाकर इंडिया...

HSCL की चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, बड़ी दुर्घटना टली, कोई जानमाल की हानि नहीं

Bokaro: शहर के सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर 1बी स्थित HSCL (Hindustan Steel Construction Limited) की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। घटना के वक्त इमारत में लोग मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बाहर निकल आए जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। कोई जानमाल की हानि नहीं : घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची और इमारत के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी को भी अंदर प्रवेश करने से रोका जा सके।...

Jharkhand Corruption Update: शराब और जमीन घोटाले में ACB की जांच तेज, विनय सिंह को मिली जमानत से बढ़ी सख्ती

झारखंड में एसीबी ने शराब और जमीन घोटाले की जांच तेज कर दी है। विनय सिंह की जमानत के बाद एसीबी अब अपने अफसरों की भूमिका भी जांच रही है। 198 फाइलें जब्त की गईं।


Jharkhand Corruption Update :  झारखंड में चल रहे शराब घोटाला और हजारीबाग जमीन घोटाले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपनी जांच और तेज कर दी है। एसीबी को इन मामलों में कई नई जानकारियां मिली हैं।

सूत्रों के मुताबिक, विनय सिंह की तलाश में दिल्ली गई एसीबी की टीम ने कार्रवाई में लापरवाही बरती थी, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस चूक का फायदा उठाते हुए विनय सिंह ने अदालत से जमानत हासिल कर ली।


Key Highlights:

  • ACB ने शराब और जमीन घोटाले दोनों मामलों की जांच तेज की

  • विनय सिंह की तलाश में गई टीम पर लापरवाही के आरोप

  • विनय सिंह को कोर्ट से जमानत, अब एसीबी जांचेगा अपने अफसरों की भूमिका

  • 198 फाइलें जब्त, जिनसे शराब घोटाले के राज खुलने की उम्मीद

  • हजारीबाग जमीन घोटाला: सरकारी अफसरों की भूमिका संदिग्ध

  • फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी, फर्जी बैंक गारंटी वाली एजेंसियां भी रडार पर


Jharkhand Corruption Update :

अब एसीबी ने अपने ही विभागीय अधिकारियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, अदालत में 13 अक्टूबर को उस याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें विनय सिंह के ठिकानों से जब्त सामग्री को छुड़ाने की मांग की गई है। वहीं, 16 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई निर्धारित है।

एसीबी की छापेमारी के दौरान विनय सिंह के ठिकानों से 198 फाइलें जब्त की गई थीं। अधिकारियों का दावा है कि इन्हीं फाइलों से शराब घोटाले से जुड़े कई रहस्य उजागर होंगे।

Jharkhand Corruption Update: हजारीबाग जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा

एसीबी की जांच में पता चला है कि विनय सिंह ने वर्ष 2010 में हजारीबाग के बभनवे मौजा में करीब एक एकड़ जमीन अपने और पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम से खरीदी थी। उस समय हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त विनय कुमार चौबे थे।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस भूमि की खरीद-बिक्री और म्यूटेशन में सहायता की। इसमें राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार वर्मा, अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी अलका कुमारी, विक्रेता दानिंद्र कुमार, निरंजन कुमार, और क्रेता विनय सिंह व उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।

Jharkhand Corruption Update: शराब घोटाले में फरार आरोपियों की तलाश जारी

एसीबी अब शराब घोटाले से जुड़े फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है। इनमें वे प्लेसमेंट एजेंसियां भी शामिल हैं जिन्होंने फर्जी बैंक गारंटी पर मैनपावर सप्लाई का ठेका लिया था।

गौरतलब है कि 20 मई को एसीबी ने शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें राज्य सरकार को दो एजेंसियों को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए लगभग 38 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का आरोप लगाया गया था।

अब एसीबी इन दोनों घोटालों में समानांतर कार्रवाई कर रही है ताकि राज्य के राजस्व नुकसान की भरपाई और अधिकारी-व्यवसायी गठजोड़ का खुलासा किया जा सके।

Highlights

Related Posts

“हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन आंदोलन है-राज्यपाल...

Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आज आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी – विकसित भारत @2047” मैराथन के अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल...

झामुमो का चेतावनी संदेश : Bihar Seats 15 अक्टूबर से पहले...

झामुमो ने बिहार चुनाव में 15 अक्टूबर से पहले सीटों का फैसला मांगा, अन्यथा पार्टी स्वतंत्र चुनाव लड़ सकती है। घाटशिला उपचुनाव में भी...

केंद्र सरकार का बड़ा कदम: अब हर लिक्विड दवा की होगी...

राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने सभी लिक्विड दवाओं में डायथाइलीन ग्लायकोल की मात्रा 0.10% से अधिक न होने का...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel