विदेशों में नि:शुल्क पढ़ाई का सुनहरा मौका, 25 जून तक करें आवदेन, शर्तें लागू


Ranchi– झारखण्ड सरकार अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के पांच प्रतिभाशाली छात्रों को ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ मिलकर साक्षा रुप से शेवनिंग-मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप प्रदान करेगी. इस संबंध में राज्य सरकार, विदेश राष्ट्रमंडल और ब्रिटिश उच्चायोग के साथ 3 साल का साझा एमओयू करने की प्रक्रिया जारी है.

जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप योजना के तहत 25 छात्रों को मौका

झारखण्ड सरकार पहले से ही अनुसूचित जनजाति को मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप योजना के तहत यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एण्ड नॉर्थेन आयरलैण्ड के चयनित संस्थानों के चयनित पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. अब इस कार्यक्रम को विस्तार देते हुए इसमें अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को भी जोड़ा गया है. साथ ही, इसमें छात्रों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25 और विषयों की संख्या 25 से 31 कर दी गयी है.

इसमें अनुसूचित जनजाति के अधिकतम 10, अनुसूचित जाति के अधिकतम 5, अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकतम 3 और पिछड़ा वर्ग के अधिकतम 7 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को प्रति वर्ष उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा जाएगा.

यहां करें आवेदन, देखें पात्रता

इच्छुक छात्र www.mgos.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Share with family and friends: