Ranchi : झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई जब गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर बयानबाजी भी चल रही है। कल्पना सोरेन ने मामले पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बाबूलाल मरांडी जी मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है।
Jharkhand Politics : आप लोगों की तानाशाही के कारण ही मुझे राजनीति में आना पड़ा
मैं हेमन्त सोरेन की पत्नी होने के साथ-साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूं। राजनीति में आने से पहले मैं एक शिक्षिका थी। मुझे राजनीति में नहीं आना था ना ही मुझे इसमें कोई दिलचस्पी थी, पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में मुझे राजनीति में आना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : हॉर्न बजाने से मना करने पर दो गुटो में हुई जमकर मारपीट, थाना पहुंचा मामला…
आगे उन्होंने बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह शर्म की बात है कि एक तरफ़ पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना कर रहा है और दूसरी ओर आप एक नारी को अपमानित करते हुए ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। मैं माता रानी से आपकी सोच, सद्बुद्धि एवं विचारधारा सुधारने की प्रार्थना करती हूं।
जाने क्या कहा था बाबूलाल मरांडी ने
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि झारखंड की माताओं और बहनों के बीच गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता देखकर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी बौखला गए हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नये चेयरमैन…
हेमंत सोरेन बीजेपी की गोगो दीदी योजना का दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा हैं। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत की गीदड़भभकी से डरने वाले नहीं हैं। पिछले 5 सालों में जनता के साथ झूठा वादा करने वाले हेमंत सरकार को झारखंड की जनता करारा जवाब देने वाली है।
Highlights