रांची: झारखंड विधानसभा में शोक प्रकाश लाया गया.सीएम,स्पीकर समेत कई मंत्री विधायकों ने पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए आत्माओ को श्रद्धांजलि दी.
सदन में जमुआ के विधायक रहे चंद्रिका महथा, बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य रहे ब्रह्मानंद मंडल, बिहार विधान सभा के पूर्व सदस्य गुणानंद झा, सरयुग मंडल, कानून जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले न्यायविद् फली एस नरीमन, आचार्य विद्यासागर महाराज, डॉ प्रभा अत्रे, उस्ताद राशिद खान और अमीन सयानी समेत कई विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक प्रकाश के बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.