झारखंड की सरिता व नारायण चीन में आयोजित होने वाले जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में लेंगे भाग

साइकिलिंग चैंपियनशिप

रांची. चीन के बीजिंग शहर में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता कुमारी एवं नारायण महतो भाग लेंगे। झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि कम वर्षों में आज साइकलिंग जैसे खेल में झारखंड के खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप

उन्होंने बताया कि सरिता कुमारी और नारायण महतो राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा एशियन प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। सरिता कुमारी झारखंड की लोहरदगा जिले की रहने वाली है, जबकि नारायण महतो बोकारो जिला के रहने वाले हैं। उक्त दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम के साथ चीन में होने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों को इस साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पर सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हसदा, उपयुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक आदि ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई दी।

Share with family and friends: