रांचीः गांडेय उपचुनाव को लेकर JMM ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। गांडेय सीट से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को जेएमएम उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि गांडेय सीट 31 दिसंबर 2023 से ही खाली है। यहां से जेएमएम के पूर्व विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से ही खाली है।
गांडेय उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पहले ही दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट में 20 मई को मतदान होने वाला है। इसको लेकर कल्पना सोरेन 29 मई को अपना नामांकन करेंगी। वहीं उपचुनाव के नतीजे 4 जून को आ जाएंगे। अब कल्पना सोरेन का सीधा मुकाबला दिलीप कुमार वर्मा से होने वाली है।