गया : जिले से नक्सल की समस्या को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। अभियान के दौरान कई कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में पुलिस को कल बड़ी कामयाबी मिली एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात नक्सली सुदामा यादव उर्फ सुनेश यादव और सदाम मियां को धर दबोचा। सुदामा यादव पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डुमरिया थाना को गुप्त सूचना मिली की कई कांडों का वांछित सुनेश यादव डुमरिया थाना अंतर्गत महुलनिया गांव के पास आया हुआ है। इस सूचना की पुष्टि के लिए डुमरिया थानाध्यक्ष एसटीएफ, सीआरपीएफ और पुलिस बल के साथ उक्त गांव में गए।पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुदामा यादव बताया। उसकी निशानदेही में सलैया गांव में छापेमारी करके सदाम हुसैन उर्फ सदाम मियां को भी छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 2014 में 10 की संख्या में नक्सलियों ने वादिनि के घर पर चढ़कर उसके पति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था। इस कांड में दोनों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़े : लूटकांड में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट