Giridih : हमला मामले पर पत्रकारों ने दिया धरना, बोले मंत्री-संवेदक पर होगी कार्रवाई…

Giridih : हमला मामले पर पत्रकारों ने दिया धरना, बोले मंत्री-संवेदक पर होगी कार्रवाई...

Giridih : नगर निगम के टॉल कर्मियों द्वारा ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के अलावा श्रीकांत और राहुल पर हमला के मामले में टॉल के संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रेस क्लब आंदोलनरत है. इस मामले को लेकर मंगलवार को टावर चौक पर सांकेतिक धरना दिया गया. क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान राकेश सिन्हा ने कहा कि 18 दिसम्बर 2024 को ही हाईकोर्ट ने गिरिडीह नगर निगम टॉल वसूली पर रोक लगा दी थी. 19 – 20 दिसम्बर को विभिन्न मीडिया हाउस ने खबर प्रकाशित की. 20 दिसम्बर के पूर्वांहन नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने मीडिया को बताया कि 11 बजे ही संवेदक को टॉल से वसूली नहीं करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बावजूद अवैध तरीके से वसूली का कार्य जारी रहा।

Giridih : संवेदक के कर्मियों ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला

20 दिसम्बर की शाम को भी वसूली होती रही. इस सूचना पर जब पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत और राहुल पहुंचे तो टॉल संवेदक के कर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया. अमरनाथ सिन्हा की जान लेने की कोशिश की गई. मामले में चार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. संवेदक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई लेकिन नगर निगम ने संवेदक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. सचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि आमलोगों की आवाज मिडिया है।

मीडिया पर हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि मामले में फरार लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए साथ ही साथ संवेदक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो. इसी तरह की मांग प्रेस क्लब के पदाधिकारी लक्ष्मी अग्रवाल, आलोक रंजन, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साहू, भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस नेता अशोक विश्वकर्मा, मिथलेश सिंह ने की।

पहुंचे मंत्री, कहा कोशिश होगी कलम पकड़नेवाले को आंदोलन नहीं करना पड़े

इधर पत्रकारों के इस आंदोलन की सूचना पर मिलने पर झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार भी मौके पर पहुंचे. मंत्री ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों से बात की. यहां संबोधन में मंत्री ने कहा कि जिसने भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया है. निश्चित तौर पर कानून के समक्ष दण्डित होंगे. कहा कि इस मामले में जो भी दोषी लोग हैं, चाहे वह संवेदक के कर्मचारी हो, चाहे वह स्वयं संवेदक ही क्यूं न हो उनपर जो विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है वह निश्चित तौर होगी. कानून, प्रशासन और सरकार के प्रति जो आपका विस्वास है वह कायम रहेगा. हम यही चाहेंगे हाथ में कलम पकड़ने वालों को अगर सड़क पर उतरना पड़े तो यह अच्छा नहीं है. कहा कि इस मामले में निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी और जो कार्रवाई होगी वह आपको दिखेगी.

ये थे मौजूद

इस मौके पर पत्रकार अविनाश प्रसाद, सूरज सिन्हा, अंजनी सिन्हा, विनोद शर्मा, लालू मिलन, अनंत दूबे, मिथलेश, अभिषेक सहाय, शाहिद रजा, मुजतबा, आशीष, शमसूल, रिंकेश, जगजीत सिंह बग्गा, बसंत, मृणाल सिन्हा, नमन नवनीत, एजाज, लोकनाथ सहाय, अंकित सहाय, प्रमोद गुप्ता, अनूप साव, बिनोद, नफीस, राजू मंडल, चन्दन, विकास, मनीष, सुजीत, नवाज, सोनू, निशांत, गोल्डी, राहुल, मनोज, विवेक समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: