रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने हरमू मैदान पहुंचे हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी के कई सांसद और विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज हम सभी संकल्प लेकर जाएंगे कि आने वाले दिनों में इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये संकल्प यात्रा 75 विधानसभा से चलकर आज यहां 6 विधानसभा के साथ संकल्प यात्रा का समापन हो रहा है. उन्होंने कहा कि 4 साल से हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. जब से ये सरकार बनी है. तब से विकास का काम ठप पड़ा हुआ है. आज जो भी काम दिख रहा है, वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुआ है.
Highlights
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोंग्रेस ने तो ये राज्य भी नहीं दिया. झारखंड अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. आज जो विकास हो रहा. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है. इस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार ही हो रहा है. जिनको ED ने गिरफ्तार किया, उसे बचाने के लिए महंगे वकील लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाना है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना होगा. जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती है, तो अपराधी इस राज्य को छोड़कर चले जाते हैं.
झारखंड की संस्कृति को बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया
वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा की धरती पर आने का मौका मिला. जो उत्साह दिख रहा है इससे मालूम हो रहा है कि आप सबों ने संकल्प ले लिया है कि आने वाले दिनों में राज्य में कमल ही खिलाना है. आदिवासियों की चर्चा और उनकी बात तो बहुत लोगों ने की, लेकिन भगवान बिरसा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिव्स के रूप में प्रधानमंत्री जी ने घोषित किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति को बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. हेमन्त सोरेन ने सिर्फ आदिवासी के नाम वोट लिया. हेमन्त सोरेन ने आदिवासी का सबसे अधिक नुकसान किया है. ये फरेबियों की सरकार है, जिसमे महिलाओं का सम्मान नहीं है, भ्रष्टाचार में डूबी है. ये ऐसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री के पीछे ED लगी है और मुख्यमंत्री भाग रहे हैं. मुख्यमंत्री तारीख पर तारीख मांग रहे है. आपने कभी देखा है कि कोई मुख्यमंत्री अपने नाम जमीन टेंडर करवाया.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मंदिर टूट रहे हैं कि नहीं. महादेव के बारात को रोकी जा रही है कि नहीं. तुष्टीकरण किया जा रहा है कि नहीं. हमारे सांसदों ने 7 हजार से अधिक किलोमीटर नेशनल हाइवे की सड़क बनवाई. कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी एलेक्शन टूरिज्म पर जाते हैं. कभी मंदिर की रक्षा की बात नहीं की.
रिपोर्टः मदन सिंह