रांची: जेएसएससी ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा-2023 (कक्षा 1 से 5) का रिजल्ट जारी कर दिया। 11,000 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में सिर्फ 4,817 अभ्यर्थी सफल हुए। इनमें नॉन-पारा कैटेगरी के 3,009 और पारा कैटेगरी के 1,808 अभ्यर्थी शामिल हैं। इस तरह 6,183 पद खाली रह गए। कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोग ने 14 अगस्त से पहले यह रिजल्ट जारी किया।
इससे पहले आयोग ने कक्षा 6 से 8 के लिए भी रिजल्ट जारी किया था। उस परीक्षा में 15,001 पदों के लिए 5,748 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। यानी कुल 26,001 पदों में से केवल 10,565 पद ही भर पाए, जबकि 15,436 पद खाली रह गए। यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि खाली पदों के रहते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुश्किल होगा।
विषयवार रिजल्ट (कक्षा 6 से 8)
सोशल साइंस: 5,002 पदों के लिए 3,026 सफल (1,861 पारा, 1,165 नॉन-पारा), 1,976 पद खाली।
गणित-विज्ञान: 5,008 पदों के लिए 1,661 सफल, 3,347 पद खाली।
भाषा: 4,991 पदों के लिए 1,059 सफल, 3,932 पद खाली।
पद खाली रहने की प्रमुख वजहें
बायोमीट्रिक्स मिसमैच – सत्यापन से पहले बायोमीट्रिक्स न मिलने पर कई अभ्यर्थियों को प्रक्रिया से बाहर किया गया।
प्रमाण पत्र की कमी – वांछित मूल प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया।
प्रशिक्षण संस्थान की वैधता पर सवाल – संदिग्ध संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया।
आगे की प्रक्रिया
जेएसएससी ने कहा है कि लंबित मामलों पर विभागीय मार्गदर्शन के बाद निर्णय लिया जाएगा और संभव है कि रिजल्ट में संशोधन हो।
Highlights