जमशेदपुरः आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जमशेदपुर महानगर के द्वारा साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसमें झारखंड में हाल ही में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) के परीक्षा पत्र 25-25 लाख रुपए में बिकने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।
ये भी पढ़ें-ऐसा होगा इटखोरी महोत्सव, देखते ही आंखे खुली की खुली रह जाएगी
सीबीआई जांच कराने की मांग
चूंकि आयोग के कर्मचारी IPS व IAS है, इसलिए उनके खिलाफ में जांच राज्य सरकार के कनीय पदाधिकारी नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस पूरे घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें-अचानक ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर….
छात्रों का कहना है कि इस घटना ने पूरे झारखंड के गरीब छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं से विश्वास उठा दिया है। इसलिए इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। छात्रों के आह्वान पर मुख्य रूप से सेवानिवृत IPS एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह सम्मिलित होकर छात्रों की हौसला अफजाई की।
प्रश्न पत्र को लाखों रुपए में बेचा गया है-राजीव रंजन सिंह
इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि इस परीक्षा द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की बहाली होती है। बच्चे मेहनत करते हैं, लेकिन अचानक उन्हें पता चलता है कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है।
ये भी पढ़ें-आखिर क्या है उस तालाब में जिसको हड़पने पर तुले हैं दलाल !
प्रश्न पत्र को लाखों रुपए में बेचा गया है, तो बच्चों का विश्वास परीक्षा से उठ जाता है। हम इसकी सीबीआई से जांच की मांग करते हैं ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।