जेएसएससी के सचिव ने नामकुम थाना में आवेदन देकर पारथमिकी दर्ज करने का किया अनुरोध

रांची: झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 से संबंधित अभ्यर्थियों से आपराधिक तत्वों द्वारा धांधली किये जाने की जानकारी जेएसएससी को मिली है.

जानकारी मिली है कि फोन कॉल और व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से प्रश्न पत्र की जानकारी दी जायेगी. इसमें रांची निवासी सिद्धार्थ व गिरिडीह के अलकाडीह निवासी सोनू यादव के सम्मलित होने की जानकारी दी गयी.

फोन कॉल की रिकार्डिंग इमेल पर भेज कर जेएसएससी के अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.

जानकारी मिलने के बाद जेएसएससी की प्रभारी सचिव मधुमिता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि झारखंड औद्योगिक

प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के संबंधित अभ्यर्थियों से आपराधिक तत्वों द्वारा ठगी का प्रयास हो रहा है. इसमें धांधली की जा सकती है.

इससे संबंधित जानकारी ऑल इंडिया सीआइटीएस (सीटीएस) प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ द्वारा जेएसएससी को दी गयी है.

आपराधिक तत्वों द्वारा परीक्षा के अभ्यर्थियों को फोन एवं व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में मदद पहुंचाने का आश्वासन देकर उनसे उनके मूल शैक्षणिक अभिलेख एवं अवैध राशि की मांग करते हुए ठगने की कोशिश की जा रही है.

इस संबंध में नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने कहा कि आवेदन मिला है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Share with family and friends: