Home Patna Kaimur Kaimur: फांसी के फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव

Kaimur: फांसी के फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव

0

कैमूर : भभुआ वार्ड 10 में गुरुवार को फांसी के फंदे से लटका एक शिक्षक का शव मिला,

जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के

खनावं गांव निवासी स्वर्गीय जलील अंसारी के 45 वर्षीय पुत्र अफजाल अंसारी बताया जाता है.

वर्तमान भभुआ वार्ड 10 में किराए के मकान मकान पर रहकर कोचिंग पढ़ाते थे.

22Scope News

शिक्षक का शव: बच्चों के शोरगुल से लोगों को मिली जानकारी

बताया जाता है कि आज सुबह लगभग 5ः30 बजे ईदगाह मस्जिद से नमाज पढ़कर

अपने किराए के मकान पर गए थे. फिर उसके बाद लगभग 6ः30 बजे बच्चों ने

उनके घर पर पढ़ने के लिए जब कोचिंग गया तो कमरे में देखा कि शिक्षक का शरीर पंखे से

फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. फिर बच्चों ने शोरगुल किया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को

कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

22Scope News

मृतक के भाई ने दी ये जानकारी

इस संबंध में मृतक के बड़े भाई नूर हसन ने बताया कि आज सुबह में घर पर फोन आया कि आपके भाई की तबियत खराब है. जब वहां पहुंचे तो बताया गया कि पंखे से मोफलर का फांसी का फंदा बनाकर लटक कर आत्महत्या कर लिया. मृतक के भाई ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के बीठवार गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे, जहां बच्चों को पढ़ाते थे. जबकि इनका 27 नवंबर को शादी भी होने वाला था. लेकिन आत्महत्या क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है.

शिक्षक का शव: मामले की जांच में जुटी पुलिस

भभुआ थाना के एएसआई सुबोध कुमार ने बताया कि भभुआ वार्ड 10 में एक शिक्षक को पंखे से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, उसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो शिक्षक का शरीर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट: विवेक कुमार सिन्हा

Exit mobile version