रांची: कल्पना सोरेन लगातार राजनीति में सक्रिय हो रही हैं. 4 मार्च से लेकर अब तक वो कई रैलियों में शामिल हो चुकी है. पार्टी में उन्का लगातार कद बढ़ रहा है.
पार्टी के कई निर्णयों में अब वो महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जेएमएम की ओर से जो सूचना सामने आ रही है उसमें यह कहा गया है कि कल्पना सोरेन आने वाले समय में जेएमएम की स्टार प्रचारक होंगी, इतना ही नहीं पूरे चुनाव अभियान के दौरान जेएमएम का चुनाव प्रचार का नेतृत्व कल्पना सोरेन खुद करेंगी.
17 मार्च को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान कल्पना सोरेन मुंबई में राष्ट्रीय स्तर के नेताओँ के साथ कई स्तरों पर अपने विचार साझा किए हैं. कल्पना सोरेन के विचार से राहुल गांधी प्रियंका गांधी सभी प्रभावित दिखे. आज से गांडेय में विशेष अभियान शुरु करने की तैयारी में कल्पना सोरेन हैं.
वहीं इस मामले में यह भी सूचना मिली है कि गांडेय विधानसभा चुनाव भी कल्पना सोरेन लड़ने वाली है इसी को ध्यान में रखते हए कल्पना सोरेन गांडेय में विशेष अभियान करने वाली है.




































