इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी और राजद समेत सीपीआई ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है। एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार की छः लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी तो सीपीआई ने भी बेगूसराय से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। यह कदम कांग्रेस के लिए सीधे सीधे झटका के तौर पर देखा जा रहा है।
लालू यादव ने बांटे पार्टी के सिंबल, कांग्रेस ने कहा ‘नहीं कर रहे गठबंधन धर्म का पालन’
खबर थी कि बेगूसराय से कांग्रेस कन्हैया कुमार को मैदान में उतारना छह रही थी वहीं औरंगाबाद सीट पर भी कांग्रेस दावा कर रही थी लेकिन बेगूसराय में सीपीआई ने बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश राय को टिकट दे दिया तो वहीं औरंगाबाद और बांका सीट पर भी राजद ने अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिया है।
कुमार सर्वजीत गया तो अभय कुशवाहा होंगे औरंगाबाद से राजद के उम्मीदवार, लालू ने किया फाइनल
हालांकि इंडिया गठबंधन के नेता अभी भी यही कहते दिखाई दे रहे हैं कि एक दो दिनों में सीट शेयरिंग पर बात हो जाएगी और विधिवत घोषणा कर दी जाएगी लेकिन राजद और सीपीआई के इस कदम से प्रतीत हो रहा है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के सामने घुटने तक चुकी है।
youtube.com/@22scopebihar/