सहरसा: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) इन दिनों बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर निकले हुए हैं। कन्हैया की पलायन रोको यात्रा बुधवार को सहरसा पहुंची जहां उन्होंने सरकार पर जम कर निशाना साधा। कन्हैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में अब भी पलायन हो रहा है सरकार इस पर विचार क्यों नहीं करती है। पलायन के मुद्दे पर सभी दल चुनाव भी लड़ती है, इसे अपना चुनावी एजेंडा बनाती है लेकिन इसके समाधान को लेकर कोई बात नहीं करता।
यह भी पढ़ें – Bihar: स्वास्थ्य क्रांति की अगुवा बनीं जीविका दीदियां, 45 स्वास्थ्य सहायता केंद्र का…
Kanhaiya ने कहा कि हम किसी पार्टी, सरकार की विचारधारा पर सवाल नहीं उठा रहे बस ये पूछ रहे हैं कि जब सभी पार्टी, जाति के लोग यह जानते हैं कि बिहार से पलायन हो रहा है तो फिर लोग पलायन रोकने के लिए सामूहिक प्रयास क्यों नहीं कर रहे। Kanhaiya की यात्रा सहरसा के विभिन्न मार्गों से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राजस्व कर्मचारी के लिए छोटा पड़ गया सरकारी Office, निजी आवास में
सहरसा से राजीव झा की रिपोर्ट