Desk: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अभिनेत्री ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद से फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार 7 नवंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर बेटे का जन्म हुआ है।
विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा — “ब्लेस्ड” और साथ में ‘ॐ’ का निशान भी जोड़ा। इस ज्वाइंट पोस्ट में कपल ने लिखा-“हम खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन का सबसे सुंदर अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।” जानकारी के अनुसार मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयांः
खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- “OMGG बधाई हो आप दोनों बहुत खुश हैं।” वहीं नीति मोहन ने कमेंट किया- “ओएमजी!!! वधाईयां!!!”
बता दें कि 23 सितंबर 2025 को दोनों ने अपने पहले बच्चे की उम्मीद की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने इस पल को अपने जीवन का “सबसे अच्छा अध्याय” बताया था। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक निजी शादी समारोह में सात फेरे लिए थे। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक मानी जाती है।
Highlights




































