पटना : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य आज पटना पहुंचे। उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। केशव प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में एनडीए को सभी सीटों पर जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों और बिहार के सभी 40 सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत पक्की है।
उन्होंने दावा किया की उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के खाते भी नहीं खुलेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60 फीसदी आबादी भाजपा गठबंधन पर अपना भरोसा रखती है और 40 फीसदी आबादी में ही बटवारा है। मोर्य ने कहा कि 40 फीसदी बचे हुए आबादी पर ही भाजपा सेंधमारी करेगा और अगले चुनाव में भारी मतों से विजयी होगा।
विवेक रंजन की रिपोर्ट