रोहतास : रोहतास जिले के रेसेंदुआ के पास ट्रेन के झटके से खगड़िया जिले की एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक खगड़िया जिले के मोहम्मद जसीम का पुत्र मोहम्मद निषाद बताया गया। पंडित दीनदयाल गया रेल खंड के रेसेंदुआं गांव के समीप की घटना बताई गई है। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों को युवक के शव को पुलिस ने सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के परिजन ने बताया कि मोहम्मद निषाद ने व्यवसाय के सिलसिले में पहुंचे थे जहां ट्रेन के झटके से उनकी मौत हो गई है।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट