रांची: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान महारैली में शामिल होने के लिए खरगे, राहुल, तेजस्वी ने अपनी सहमती दे दी है। इंडिया गटबंधन के कई और बड़े नेताओं का जमावड़ा रांची में उलगुलान महारैली के दौरान होने की संभावना है ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत इंडी गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने महारैली में आने पर अपनी मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिव सेना (ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती,
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्रतिनिधि ने आने की सहमति दे दी है।
इसके अलावा जिन अन्य बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है, उनमें एनसीपी के शरद पवार, डीएमके नेता व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा आदि शामिल हैं।
बताते चलें कि रविवार को महारैली को लेकर कल्पना सोरेन के आवास पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने मुलाकात की थी। बैठक में महारैली व साझा प्रचार अभियान पर भी चर्चा हुई थी।