Khunti : जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघिया आरसी टोली गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। तालाब में डूबने से 10 वर्षीय आशीष केरकेट्टा और 9 वर्षीय बिल्फ्रेड मड़की की जान चली गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 11 हजार वोल्ट बना काल! ड्यूटी के दौरान लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…
Khunti : घर से कुछ दूरी पर नहाने के लिए गए थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर दोनों बच्चे अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गए थे जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- Gumla Murder : दिनदहाड़े व्यवसायी की बीच सड़क पर काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
सोमवार सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने तालाब के पास शौच के दौरान दोनों बच्चों के शव पानी में तैरते हुए देखे। उसने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। गांववालों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब से दोनों शव बाहर निकाले। इस मंजर को देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
ये भी पढ़ें- Deoghar : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण को लेकर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
शोक में डूबा गांव
सूचना मिलने पर रनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने परिजनों से पूरी जानकारी ली और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Gumla : जंगली भालुओं का खौफनाक हमला! किशोर को नोच डाला, गंभीर…
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग शोक में डूबे हुए हैं।
ये भी जरुर पढ़ें====
Giridih : कोयलांचल में कोयला चोरों का आतंक, दिनदहाड़े CCL कर्मियों पर हमला रोकने पर…
Chatra Suicide : पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Pakur Crime : बंद घर बना निशाना, पुलिस ने चंद दिनों में फोड़ा चोरी का राज, दो शातिर गिरफ्तार…
Dhanbad : भोगनाडीह लाठीचार्ज राजनीतिक साजिश, हो उच्चस्तरीय जांच-बाबूलाल मरांडी…
Giridih में वज्रपात का कहर, शौच के लिए गई महिला की दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर
Simdega Crime : अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ शख्स गिरफ्तार, भारी मात्रा में…
Highlights