Desk. Killer Cops – खबर हिमाचल प्रदेश से है। यहां डलहौजी में एक निजी रिसॉर्ट के मैनेजर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक रिसॉर्ट मैनेजर की कथित तौर पर हत्या कर दी और एक रिसेप्शनिस्ट को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
Killer Cops : रिसॉर्ट मैनेजर की हत्या
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है। तीन पुलिसकर्मी रिसॉर्ट में पहुंचे और शराब और खाना मांगने लगे। रिसेप्शनिस्ट ने देर होने और स्टाफ की कमी के कारण उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इसके कारण विवाद हुआ। इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने रिसेप्शनिस्ट को पीटने लगा। जब रिसॉर्ट के महाप्रबंधक बीच-बचाव करने पहुंचे तो कथित तौर पर उन पर भी हमला कर दिया। इस बीच मैनेजर गिर गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Killer Cops : दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
वहीं घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध में चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने तुरंत दो कांस्टेबलों, अनूप और अमित को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न के दौरान हुई इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी शायद नशे में थे। वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
Highlights