पालीगंज : राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की देर शाम 13 वर्षीय अरमान नामक किशोर की ईंट और पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया
पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया है। ताकि अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय वहां शराब पार्टी चल रही थी, जिसके दौरान यह हत्या हुई हो सकती है। पालीगंज के डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
चोर-चोर शोर मचाकर ग्रामीणों ने किया युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिहार और राजधानी पटना में अपराधियों की इतनी हौसले बुलंद है कि पुलिस की लाख सक्रियता धरी की धरी रह जा रही है और अपराधी एक के बाद एक हत्या की घटना की अंजाम देते जा रहे। पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल में बीती दूसरी घटना हत्या की वरदाद घटित हो गई। जहा युवक को चोर समझ कर चोर चोर शोर मचाते हुए ग्रामीणों पकड़कर लाठी दंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित करवाई करते हुए दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करते हुए इस मॉब ब्लिचिंग की दुःहसाहसिक घटना की गहन जांच में जुटी है।
लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया – पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाने क्षेत्र के हादी नगर गांव में बीती रात एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक जहानाबाद जिले के सिकरिया थाने सह सिकरिया गांव निवासी सदा दास की 26 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार के रुप में पहचान हुई। जोकि बीती रात किसी बारात में शामिल होने आया था। जिसको हादी नगर गांव के कई ग्रामीणों ने चोर समझ कर चोर चोर की शोर मचाते हुए चोर चोर की आवाज की शोर सुन कर अपनी जान बचाते हुए भाग रहे युवक टुनटुन कुमार को खदेड़ कर पकडते हुए उसे लाठी दंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से अधमरा कर जख्मी कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


यह भी देखें :
मॉब ब्लिचिंग की दुखद और बड़ी दुःसाहसिक घटना पर पहुंची पुलिस
वहीं इस मॉब ब्लिचिंग की दुखद और बड़ी दुःसाहसिक घटना की सूचना के बाद मौके वरदाद पर पहुंची सिंगोड़ी थाने की पुलिस ने इस घटना की जांच में जुटी हुई। जहां पुलिस ने आरोपियों की चिह्नित करते हुए दो ग्रामीणों को तत्काल हिरासत में ले कर कड़ी पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि बीती रात सिंगोड़ी थाने क्षेत्र के हादी नगर गांव में एक घटित हुई है जहां पर ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ कर पकड़कर लाठी दंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दिया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। जहां से पुलिस ने दो लोगों को तत्काल कड़ी करवाई करते हुए गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की विस्तृत रूप से जांच करने में जुटी हुई है जल्द ही पुलिस इस घटना में बड़े पैमाने पर संलिप्त रहे लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस इसके लिए जगह जगह पर छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़े : भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ सात लाख नगद जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights