Desk. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वेदिका ने आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt. Ltd. के खाते से लगभग 76.9 लाख रुपये की राशि का गबन किया और फरार हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वेदिका शेट्टी ने दो वर्षों (अगस्त 2022 से 2024 तक) में कंपनी के वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए जाली हस्ताक्षरों के जरिए रकम ट्रांसफर की। पुलिस जांच में सामने आया है कि वेदिका को कंपनी के फाइनेंशियल लेनदेन तक एक्सेस प्राप्त था।
सोनी राजदान ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले की शिकायत आलिया भट्ट की मां और वरिष्ठ अभिनेत्री सोनी राजदान ने इस साल की शुरुआत में दर्ज कराई थी। इसके आधार पर 23 जनवरी 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4) (धोखाधड़ी) और 318(4) (विश्वास का दुरुपयोग) के तहत केस दर्ज किया गया। करीब 5 महीने तक फरार रहने के बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया, जहां 10 जुलाई 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
बता दें कि, धोखाधड़ी की इस घटना के बीच आलिया भट्ट अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह फिलहाल शिव रवैल द्वारा निर्देशित ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रही हैं, जो यशराज फिल्म्स की जासूसी यूनिवर्स की अगली फिल्म है और 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर और अभिनेता विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Highlights