GAYA: बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर नेता और लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने वैलेंटाइन डे कुछ खास अंदाज में मनाया. उन्होंने इस वर्ष जहानाबाद में बीएड कॉलेज की छात्राओं के साथ वैलेंटाइन डे मनाया. चिराग पासवान को छात्राओं ने गुलाब का फूल और माला देकर उन्हें वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बीएड कॉलेज की छात्राएं लंबी कतार में खड़ी होकर चिराग पासवान का इंतजार करती दिखीं. जब वो कॉलेज पहुंचे तब उन्होंने भी अपने खास अंदाज में कार में खड़े होकर छात्राओं से गुलाब का फूल लिया.

चिराग के लिए दिखती है बिहार की लड़कियों में दिवानगी
बिहार में युवा नेताओं को लेकर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. चिराग पासवान के आगमन पर वैलेंटाइन डे से पूर्व बीएड कॉलेज की छात्राओं ने गुलाब का फूल देकर उन्हें वैलेंटाइन दिवस की शुभ कामना दी. जिसके जवाब में चिराग ने मुस्कराते हुए उन्हें थैंक यू कहा.
वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे : छात्राएं
दरअसल, चिराग पटना से गया जाने के क्रम में
जहानाबाद में उन्हें बीएड कॉलेज की छात्राओं ने घेर लिया.
गुलाब का फूल देकर वेलेंटाइन की बधाई दी. गुलाब का
फूल देने वाली लड़कियों ने कहा कि हमलोंगों ने चिराग सर के
साथ वेलेंटाइन मना लिया. वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे.
हमलोगों लोगों ने उन्हें एडवांस में वेलेंटाइन विश कर दिया.
इस चिराग ने थैंक यू कहकर आभार जताया.
रिपोर्ट : आशीष
- JSSC CGL पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, अधिकारी संतोष कुमार मस्ताना गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप
- Hazaribagh: बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई संवेदना, सांसद प्रतिनिधियों को भेजा घटनास्थल
- रविशंकर प्रसाद ने कहा- महागठबंधन का घोषणा पत्र खोखले दावे का पुलिंदा
Highlights















