Koderma Loksabha – हेमंत दोषी हैं तो फिर उसका प्रूफ दिखाइए !-कल्पना सोरेन

Koderma Loksabha

Koderma Loksabha – कोडरमा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के नामांकन में पहुंची कल्पना सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोडरमा से इंडिया गठबंधन भारी मतों से जीत दर्ज करने वाली है।

हेमंत सोरेन का नाम जोड़ना गलत है

आगे उन्होंने जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया है वह जमीन असलियत में भूमिहर है। इसका मतलब ये है कि उस जमीन को कोई भी खरीद व बेच नहीं सकता है। यदि जब वह जमीन बेची या खरीदी ही नहीं जा सकती है तो फिर हेमंत सोरेन का उसमें नाम जोड़ना गलत है। यदि हेमंत दोषी हैं तो फिर उसका प्रूफ पेपर दिखाइए।

मेरे सीएम बनने की बात महज अफवाह है

कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के सवाल के पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति विशेष या फिर मीडिया के द्वारा फैलाया गया अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है यह महज बस एक अफवाह है।

आगे सरकार या फिर इंडिया गठबंधन में से पहले नेतृत्व करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मैं गांडेय की जनता के लिए कुछ करना चाहती हूं। मेरी पहली प्राथमिकता गांडेय की जनता है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Koderma Loksabha – JMM के बागी नेता जेपी वर्मा ने भरा पर्चा, अब होगा खेला….. 

जेएमएम के ही एक अन्य बागी नेता के निर्दलीय नामांकन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबका अपना सोच है अपना मन है। वे कहीं से भी लड़ सकते हैं, पर मेरा पूरा समर्थन और पूरा ध्यान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ रहेगा क्योंकि मैं पार्टी लाइन के साथ खड़ी हूं।

 

Share with family and friends: