Friday, September 26, 2025

Related Posts

Koderma : गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप, हाईवा पलटने से ऐसे खुला राज…

Kodermaजिले के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग पर स्थित ढाब जंगल में बीती रात एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब अंग्रेजी शराब से लदा एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवा में ऊपर से गिट्टी लदी थी और उसके नीचे शराब की बड़ी खेप छिपा कर सतगावां की ओर ले जाई जा रही थी।

Koderma : ढाब थाना का है मामला
Koderma : ढाब थाना का है मामला

Koderma : हाईवा में गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था शराब

हादसे के बाद गिट्टी हाईवा से बाहर आ गई और उसके नीचे छिपाकर रखा गया शराब साफ-साफ नजर आने लगा। ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार की ओर भेजी जा रही है।

Koderma : वाहन पलटने से खुला राज
Koderma : वाहन पलटने से खुला राज

सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध हाईवा को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पीछा किए जाने पर हाईवा थोड़ी ही दूर स्थित एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।

100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही चालक अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखी गई लगभग 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब विभिन्न ब्रांड की बताई जा रही है जिसकी गिनती व कीमत का आकलन किया जा रहा है।

k6 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

पुलिस ने हाईवा के नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही किरान मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को घाटी से बाहर निकालने का कार्य भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद झारखंड से कोडरमा के रास्ते शराब की तस्करी लगातार की जा रही है। समय-समय पर पुलिस द्वारा शराब की खेप पकड़ी जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया अपने मंसूबों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

कुमार अमित की रिपोर्ट–

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe