Saturday, September 27, 2025

Related Posts

जुलाई अंतिम सप्ताह में होगी लैब सहायक भर्ती परीक्षा

रांची: झारखंड के माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने यह निर्णय लिया है कि यह परीक्षा रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और देवघर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इसकी तिथि जल्द ही आयोग द्वारा घोषित की जाएगी और अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 690 प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों में प्रत्येक में 230 पद शामिल हैं।

साथ ही, झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

अब अभ्यर्थी 10 जुलाई तक इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले इसकी तिथि 30 जून तय की गई थी।

इस परीक्षा के लिएजून के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अभ्यर्थी 12 जुलाई की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है और संशोधित ऑनलाइन आवेदन पत्र की समर्पण की तिथि 16 से 18 जुलाई तक हो सकती है।

आयोग ने हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 का अर्थशास्त्र विषय का परिणाम घोषित किया है।

इसके तहत 47 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें 44 अनारक्षित श्रेणी, एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग और दो पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

बता दें कि आयोग द्वारा विषयवार परिणाम जारी किए जा रहे हैं और नियुक्ति की सिफारिश स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को दी जा रही है। नियुक्ति पत्र जुलाई महीने में वितरित होने की उम्मीद है और विभाग इसकी तैयारी कर रहा है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe