रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में होगी। बड़गांई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले (Land Scam Case) में ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था।
Land Scam Case : 28 मई को हुई थी सुनवाई
जिसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में 28 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। सुनवाई के दौरान ईडी ने हाईकोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 10 जून यानि कि आज की तारीख रखी थी।