पूर्णिया : कसबा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया में किराए के मकान में रह रही एक शिक्षिका को मकान मालिक द्वारा हाथ पैर बांध कर बंधक बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना कसबा थाना को मिलते ही मौके पर पहुंच कर बंधक बनाया गया और शिक्षिका को मुक्त करा कर थाना लेकर गई। बताया जा है कि कसबा के मदारघाट निवासी शिक्षिका रितुराज वार्ड संख्या-14 तिनपनिया निवासी श्रवण साह के मकान में किराए पर रह रही थी। जो संझेली स्कूल में ड्यूटी करती है।
शिक्षिका रितुराज की माने तो मकान मालिक श्रवण साह मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर श्रवण साह अपने सहयोगी अनिल यादव के सहयोग से शिक्षिका का हाथ पैर बांधकर कमरे में बंधक बना दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़िता शिक्षिका रितुराज को मुक्त करा कर थाना ले आई। वहीं कसबा थाना पुलिस सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : पूर्णिया के DM ने परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली को किया रवाना
यह भी देखें :
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट