Thursday, July 31, 2025

Related Posts

गिरिडीह में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: ढाबों और होटलों में परोसी जा रही थी शराब, 5 गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार देर रात प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अनिमेश रंजन के नेतृत्व में धनवार थाना और घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के कई ढाबों और लाइन होटलों में छापेमारी की गई। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें बरामद की गईं।

मौके से होटल और ढाबा संचालकों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस बल भी शामिल रहे।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस छापेमारी के बाद इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

इस कार्रवाई की जानकारी बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सामने आई।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe