रांची: जेएसएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (पीजीटी) परीक्षा-2023 से जुड़े उम्मीदवारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इतिहास और संस्कृत विषयों के कुल 69 अभ्यर्थियों की दावेदारी रद्द कर दी है। यह निर्णय सोमवार को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए सामने आया। आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द होने के पीछे न्यूनतम अर्हता पूरी न कर पाना, आवश्यक दस्तावेज जमा न करना और अन्य तकनीकी खामियां प्रमुख कारण रही हैं।
आयोग के अनुसार जिन कारणों से दावेदारी रद्द की गई उनमें शैक्षणिक अनुभव का प्रमाण पत्र न देना, ड्यूल डिग्री की समस्या, न्यूनतम योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की कमी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का अभाव और दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थिति शामिल है। हाईस्कूल शिक्षकों के लिए तीन साल का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक था, जिसे पांच उम्मीदवारों ने प्रस्तुत नहीं किया। वहीं तीन अभ्यर्थियों की ड्यूल डिग्री यूजीसी के नियम लागू होने से पहले की थी, जिस कारण उनकी उम्मीदवारी खत्म कर दी गई। इतिहास और संस्कृत विषय के 44 उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के एक उम्मीदवार ने आय प्रमाण पत्र जमा नहीं किया, जिसके कारण उसकी दावेदारी रद्द कर दी गई। इसके अलावा 14 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं हुए, जिससे उनकी उम्मीदवारी भी समाप्त कर दी गई।
दूसरी ओर, 13 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल लंबित रखा गया है। इनके मामले में आयोग ने पाया कि न्यूनतम योग्यता से संबंधित अलग-अलग प्रमाण पत्र दिए गए थे या फिर खेल कूद से जुड़े प्रमाण पत्र जमा नहीं किए गए थे।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3120 पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से 4 मई 2023 तक चली थी।