बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का फेरबदल, अब ये होंगे पटना के नये एसएसपी

IPS

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राज्य की सरकार ने 62 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। मामले में गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के आधार पर एडीजी कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल के एडीजी (अभियान) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी को अपराध अनुसंधान विभाग का एडीजी बनाया गया है जबकि एडीजी अभियान अमृत राज को एडीजी सुरक्षा बनाया गया है।

एटीएस के आईजी शालीन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर आईजी सुरक्षा बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी अवकाश कुमार को अब पटना का एसएसपी बनाया गया है जबकि पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को एटीएस का डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही पूर्णिया, मिथिला क्षेत्र का भी तबादला कर दिया गया है।

बिहार सरकार ने आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों के साथ ही बड़े पैमाने पर एसपी का भी तबादला किया है। तबादला पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका अभी हाल ही में प्रोन्नति हुआ था और वे अब अपने नवप्रोन्नत पद पर भेजे गए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    HAM ने रद्द किया कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

IPS IPS IPS

IPS

Share with family and friends: