पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) बजट सत्र के 13वें दिन भी विपक्ष (Opposition) के विधायकों का विरोध देखने को मिला। आज स्वास्थ्य विभाग और सहकारिता विभाग पर सदन के अंदर चर्चा हो रही है लेकिन उससे पहले सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों की ओर से हंगामा देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से राजधानी पटना में पोस्टर लगाया गया। जिसको लेकर राजनीति सियासत गरम हो गई है।
Highlights
सदन में मोबाइल को लेकर भड़क गए नीतीश कुमार
आपको बता दें कि 16वें वित्त आयोग की बैठक खत्म करने के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन में बजट सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान विपक्ष के विधायकों का हंगामा देखकर नीतीश कुमार जमकर भड़क गए। सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर नीतीश कुमार भड़क गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर विधायकों को फटकार लगाया। जो मोबाइल लाएगा उसको बाहर कर दिया जाएगा। 10 सालों में धरती फट जाएगा सब खत्म हो जाएगा। 2019 के बाद हम मोबाइल चलाना बंद कर दिए।
लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के योद्धा हैं – राजद विधायक
राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के साथ फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि लालू यादव किसी से डरने वाले नेता नहीं है। इसके साथ ही साथ मुकेश रोशन ने कहा कि आप लोग सभी जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के योद्धा हैं।इसके साथ ही साथ मुकेश रोशन ने कहा कि लालू यादव जब 1990 में उनको सत्ता मिली तो गरीबों के लिए काम करके सामाजिक न्याय दिलवाए। मुकेश कुमार रोशन ने एनडीए विधायकों पर आरोप लगाया कि एनडीए के विधायक जब बिहार से बाहर जाते हैं तो शराब पीते हैं।

लालू यादव इंसान है ना की जानवर – पूर्व मंत्री रामसूरत राय
वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अगर राजद वाले इस तरीके का आरोप लगा रहे हैं तो उनको भी चुनाव को लेकर वीडियो जारी करना चाहिए। इसके साथ ही साथ राजद की ओर से जो पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा गया कि टाइगर अभी जिंदा है। इसको लेकर कहा कि लालू यादव इंसान है ना की जानवर है।

बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल्योर है – AIMIM MLA डॉ. अख्तरुल इमान
बिहार में शराबबंदी को लेकर राजद वाले लगातार तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। वहीं इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायक डॉ. अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल्योर है। इसके साथ ही साथ कहा कि बिहार के बच्चे शराब ढो रहे हैं। आजकल के बच्चे शराब की जद में पूरी तरीके से आ गए हैं। लालू यादव को टाइगर जिंदा बताए जाने को लेकर कहा कि लालू यादव सामाजिक काम किए हैं और बिहार को आगे बढ़ाने में उनका योगदान रहा है।

RJD वाले लोग पोस्टर में कुछ शब्द छोड़ दिए हैं उनको सुधार करना चाहिए – बीजेपी विधायक पवन जायसवाल
राजद की ओर से आज पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए। जिसमें लिखा गया कि टाइगर अभी जिंदा है। जिसको लेकर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि राजद वाले लोग पोस्टर में कुछ शब्द छोड़ दिए हैं उनको सुधार करना चाहिए। उसमे लिखना चाहिए था भ्रष्टाचारियों का टाइगर अभी जिंदा है। अपराधियों को संरक्षण देने वाले टाइगर अभी जिंदा है। सीएम हाउस से बलात्कारियों को संरक्षण देने वाले टाइगर अभी जिंदा है, यह लिखना चाहिए था।

केंद्र सरकार की तरफ से लालू यादव को किया जा रहा है परेशान – राबड़ी देवी
विधान परिषद के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री व उपनेता राबड़ी देवी के अगुवाई में राजद के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राबड़ी देवी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लालू यादव को परेशान किया जा रहा है। परेशान इसलिए किया जा रहा क्योंकि उन्होंने गरीबों का आवाज उठाया है। साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है, सरकार सोयी हुई है।

बिहार के सिस्टम और सरकार बेचवा रही है शराब – कांग्रेस विधायक आनंद शंकर
बिहार में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल है। बिहार के सिस्टम और सरकार शराब बेचवा रही है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शराबबंदी को हम लोगों ने समर्थन दिया था लेकिन आज शराबबंदी पूरी तरह फेल है। इसके साथ ही साथ आनंद शंकर ने कहा कि उत्पाद थाना के मिली भगत से बिहार में शराब मिल रहा है।

लोकशाही खत्म होने की कगार पर है – आनंद शंकर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर से सदन के अंदर मोबाइल को लेकर दिए गए बयान से बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इसके बाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि लोकशाही खत्म होने की कगार पर है। सदन के अंदर कोई भी विधायक मोबाइल का इस्तेमाल उस तरीके से नहीं करता है जिससे किसी को परेशानी हो। यदि किसी को इमरजेंसी कॉल आता भी है लॉबी में निकाल कर लोग बात करते हैं। इसके लिए इतना गुस्सा होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री को किस बात का गुस्सा आया और मोबाइल को लेकर उन्होंने क्यों इस तरह का बयान दिया मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। यह चीज है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई फरमान जारी कर देना उचित नहीं है।
यह भी देखें :
मोबाइल कब धवस्त हो जाएगा यह सच बात है – मंत्री जमा खान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर से सदन के अंदर मोबाइल को लेकर दिए गए बयान से बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इसके बाद जमकर राजनीति हो रही है। बिहार सरकार के मंत्री जामा खान ने कहा कि मोबाइल कब धवस्त हो जाएगा यह सच बात है। हमारे नेता हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि टेक्नोलॉजी कब ध्वस्त हो जाएगा और कब खत्म हो जाएगा इसका कोई पता नहीं है। इसलिए हमेशा जमीनी स्तर पर और कागजातों पर काम करना चाहिए।

नियम कानून सबके लिए समान होना चाहिए – शकील अहमद खान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर से सदन के अंदर मोबाइल को लेकर दिए गए बयान से बिहार में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस बिहार विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि नियम कानून सबके लिए समान होना चाहिए। सबके लिए एक समान प्रतिबंध लगे और उसकी शुरुआत सत्ता पक्ष से होनी चाहिए। खुद सत्ता पक्ष के लोग पोर्टिको के में खड़े रहे पहले सत्ता पक्ष के लोगों का मोबाइल पोर्टिको में जमा होना चाहिए और उसके बाद फिर विपक्ष भी उसको फॉलो करेगा। धरती को तो आज ना तो कल विनाश होना है हमारे अपने घर में भी कहते हैं कभी ना कभी इस धरती पर प्रलय आना है। मेरा मानना है कि हमें जनता के पक्ष में या विपक्ष में बोलना था और यह कोई सवाल नहीं है।

किसी की भी हत्या काफी अफसोसजनक घटना है – कांग्रेस नेता
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या मामले में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि किसी की भी हत्या काफी अफसोसजनक घटना है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का यह पूरा मामला है और इसको इस तरह से देखना चाहिए। बिहार के सड़कों पर जिस तरह से लालू प्रसाद यादव के समर्थन में टाइगर अभी जिंदा है कि पोस्टर लगाए गए हैं। उस पर शकील अहमद खान ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी डबल टाइगर हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री अपने आप में नहीं है – राजद विधायक भाई बीरेंद्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन के अंदर जिस तरह से मोबाइल को ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई उसके बाद जमकर राजनीति हो रही है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने आप में नहीं है। मुख्यमंत्री को पता चलना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक युग है, देश दुनिया के किसी भी सदन में मोबाइल ले जाने की मनाही नहीं है। हमलोग लोकतंत्र के मंदिर के सदस्य हैं। लोकतंत्र के मंदिर से ही बिहार में सहित अन्य राज्यों में कानून बनता है। मुख्यमंत्री दवा खाकर आए थे कि नहीं आए थे। पहले अपने आप में आप सुधार कीजिए, इस तरह से कभी मोबाइल बंद नहीं किया जा सकता है।

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- सदन में गहमागहमी का माहौल, कोई हमें सिखाये ये उचित नहीं
बिहार विधान परिषद के अंदर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दकी में ताना-तानी हो गई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात तक बोल दिया। जब इस मामले में हमने अब्दुल बारी सिद्दकी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई हमारे सामने का सदस्य हमको सदन के बारे में सिखाये तो यह उचित नहीं है। चलिए कोई बात नहीं है जो हुआ सो हुआ, वो भी छोटा भाई समान है कोई बात नहीं है। लेकिन हमको किसी से सिखने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन के अंदर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे
विवेक रंजन, महीप राज और अंशु झा की रिपोर्ट