रांची: जेएसएससी द्वारा सिविल सेवा के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को ली गई थी।
Highlights
फर्स्ट सिटिंग का पेपर (जीएस-1) आउट होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। धनबाद, जामताड़ा और चतरा में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था।
इधर झारखंड लोक सेवा आयोग ने सभी केंद्रों को परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट शीघ्र तलब किया था। जेपीएससी कार्यालय को सभी केंद्रों से रिपोर्ट प्राप्त हो गया है।
पेपर लीक की अफवाह फलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई –
इसमें केंद्रों ने कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। पेपर लीक का आरोप निराधार है। परीक्षा शांतिपूवर्क हुई है। परीक्षा में दिए गए निर्देशों का हूबहू पालन किया गया है।
रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने कहा है कि पेपर लीक का आरोप महज अफवाह है। इसके बाद आयोग ने सरकार को नए कानून के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी है।
ताकि अफवाह फैलाने वाले पर चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। आयोग ने कहा है कि इस तरह के अफवाह से जेपीएससी की छवि धूमिल हुई है।
सरकार परीक्षा कराएगी भी तो बच्चे जाएंगे नही, Credibility का संकट उत्पन्न हो गई है- BJP