Sunday, August 3, 2025

Related Posts

गंगजला फाटक पर लाइट ROB का उद्घाटन, दोपहिया वाहनों को मिलेगी जाम से राहत

सहरसा : गंगजला रेलवे फाटक संख्या 32 पर रविवार को निर्मित लाइट ओवरब्रिज (ROB) का उद्घाटन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सहरसा विधायक आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से किया। समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक रंजन झा, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। लाइट आरओबी के चालू होते ही दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। उद्घाटन के बाद विधायक आलोक रंजन ने स्वयं मोटरसाइकिल चला कर आरओबी का परीक्षण किया। लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इससे गंगजला फाटक पर जाम की समस्या से आंशिक राहत मिलेगी।

विकास कार्यों से बदलेगा सहरसा का स्वरूप

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में सहरसा का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि 160 करोड़ की लागत से यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है, जिससे सहरसा जंक्शन को नई रेल लाइनों एवं प्लेटफॉर्म की सौगात मिलेगी। साथ ही सहरसा-लहेरियासराय नई रेल लाइन की डीपीआर तैयार है तथा सहरसा–मानसी डबल लाइन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि यह ऐतिहासिक शुरुआत है और कई योजनाओं की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने बंगाली बाजार आरओबी को भी शीघ्र शुरू करने की बात कही और रेलवे से मांग की कि वहां फाटक न्यूनतम समय के लिए ही गिरे ताकि यातायात बाधित न हो।

130 मीटर लंबा, केवल दोपहिया वाहनों के लिए पुल

समस्तीपुर की एजेंसी द्वारा 4.5 करोड़ की लागत से बने इस पुल की कुल लंबाई 130 मीटर है। इसमें पूर्वी और पश्चिमी रैंप 90-90 मीटर तथा टॉप रैंप 36 मीटर लंबा है। पुल की चौड़ाई तीन मीटर है, जिस पर केवल पैदल यात्री और दोपहिया वाहन चल सकेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ रेल अधिकारी, आरपीएफ, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता एवं सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री को नीतीश मिश्रा ने स्वरचित पुस्तक ‘Bihar Hai Taiyar- A journey of Transformation 2005-2025’ की प्रथम प्रति भेंट की

राजीव झा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe