लखीसराय : शराब माफिया सूरज गिरफ्तार – लखीसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार चितरंजन विशहरी स्थान के समीप से ललित मोदी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। बता दें कि टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी सुरज कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद शराब माफिया की पहचान महावीर स्थान निवासी शंकर साह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया।
गिरफ्तार सूरज कुमार के निशानदेही पर चितरंजन रोड बिशरी अस्थान स्थित ललित मोदी के घर में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान ललित मोदी के घर से विभिन्न ब्रांड के भारी मात्रा में विदेशी शराब वी कैन बीयर बरामद किया गया। उसके बाद इसकी सूचना एएसपी रोशन कुमार को दी गई सूचना मिलते ही एसपी रोशन कुमार मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया।
शराब माफिया सूरज गिरफ्तार
इस संबंध में एसपी रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर स्थान के समीप शराब की कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। उसी के निशानदेही पर ललित मोदी के घर में छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद किया गया। इस छापेमारी अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित टाउन थाना के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार राजकुमार एवं दर्जन ऑन पुलिस बल मौजूद थे।
मनोज कुमार की रिपोर्ट