Saturday, July 26, 2025

Related Posts

शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी और गोलीबारी, एक की मौत फिर…

बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार और पीने पिलाने का सिलसिला तथा आपराधिक घटनाएं बिल्कुल ही कम नहीं हो रही है। एक तरफ सरकार यह दावे जरुर करती है कि शराबबंदी के बाद बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। बक्सर में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना बक्सर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मोड़ के समीप की है जहां बीती रात शराब पार्टी के दौरान एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर चार युवक शराब पार्टी कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक ने देशी कट्टा से गोली चला दी जो दूसरे युवक को लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें – पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों में नहीं है खौफ तो फिर…, वायरल वीडियो में…

घटना के बाद पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी मिल गई है और हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है।

उधर, घटना से आक्रोशित मठिया मोड़ के स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग पुलिस पर क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मुंगेर में बदमाश ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक…

बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe