पूर्णिया में LJP R ने किया प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक

LJP R

पूर्णिया: पूर्णिया में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी शिरकत की। इस दौरान जिला के प्रखंड स्तरीय और प्रदेश कमिटी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी की मजबूती और विस्तारीकरण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।

पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के बैठक की कि विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान एनडीए के पक्ष में हो। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हम लोग जिलों में घूम कर सीट का चयन कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया के बाद हम लोग अपने नेता चिराग पासवान को रिपोर्ट सौंपेंगे। पार्टी को गठबंधन धर्म का भी पालन करना पड़ता है जहां समन्वय में थोड़ी बहुत दिकक्तें भी होती है। एनडीए में कई दल हैं जिसमें आपसी सामंजस्य में थोड़ा बहुत दिक्कत हो सकता है जिसे मिल बैठ कर निदान किया जायेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि हर जिला में कम से कम एक उम्मीदवार लोजपा(रा) का होगा। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के क्राइम रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहेंगे, 2005 के पहले क्राइम के बारे में बताएँगे या अभी के सुशासन की सरकार में हो रहे कार्रवाई के बारे में बताएँगे। मैं मानता हूं कि बिहार में क्राइम हो रहा है, लेकिन 24 से 48 घंटे में अपराधी दबोचे जा रहे हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-  RJD सांसद सुधाकर सिंह ने कहा- अनंत सिंह का जो कर्ज था नीतीश कुमार, JDU और BJP ने चुका दिया…

https://youtube.com/22scope

पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट

LJP R LJP R

LJP R

Share with family and friends: