Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Ranchi : छत्तीसगढ़ से परीक्षा देने आई युवतियों से दिनदहाड़े छिनतई, भाग रहे आरोपी की…

Ranchi : राजधानी रांची से दिनदहाड़े छिनतई का मामला सामने आया है। पहाड़ी मंदिर से दर्शन कर लौट रही दो युवतियों में से एक युवक मोबाइल की छिनतई कर भाग रहा था इसी दौरान छिनतई करने के आरोप में युवक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हाय रे बालू! सोना खरीदना आसान है पर बालू मुश्किल, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने… 

मामला सुखदेव नागर थाना क्षेत्र के माउंट मोटर गली का बताया जा रहा है। आरोपी को हिरास में लेकर पुलिस उसे थाना लेकर आई है। पकड़ाए गए व्यक्ति के पास से पुलिस को कई दस्तावेज मिले हैं इसके साथ ही उसके पास से 500 रुपए का पुराना नोट भी मिला है।

ये भी पढ़ें- Giridih : दादी के अंतिम संस्कार में आया पोता बराकर नदी में समाया, मौत… 

Ranchi : छत्तीसगढ़ से नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम देने आई थी दो युवतियां

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से दो युवतियां नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम देने के लिए रांची आई थी। इसी दौरान इग्जाम देने के बाद दोनों युवतियां पहाड़ी मंदिर दर्शन को गई थी। दर्शन कर लौटने के दौरान एक युवक ने दोनों युवतियों में से एक का मोबाइल छीन कर भागने लगा। इसी दौरान युवतियो के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी।

ये भी पढ़ें- Bokaro Rape : खून का रिश्ता तार-तार, मां ही निकली बेटी की कातिल, इस वजह से कर दी हत्या… 

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

 

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe