Lok Sabha Election : अमित शाह कल जामताड़ा और मधुपुर में करेंगे जनसभा

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच कल चुनाव प्रचार-प्रसार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे हैं। वे कल दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामताड़ा और गोड्डा लोकसभा के मधुपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह कल दोपहर 3 बजे जामताड़ा के मेझिया मैदान, दुर्गा मंदिर में जनसभा करेंगे। वहीं वे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के मधुपुर स्थित रेलवे फुटबॉल मैदान में शाम 4 बजे से आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Lok Sabha Election :

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में चार चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में हो चुकी है। साथ ही दूसरे चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में भी वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा तीसरे चरण में 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होगा। चौथे चरण में 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग होगी।

वास्तु विहार एड 8 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img