Lok Sabha Election: ‘घुसपैठियों की एंट्री, शरणार्थियों का विरोध क्यों?’, ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हैं, लेकिन शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक ओर तो ममता दीदी घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हैं, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को ​नागरिकता मिलेगी।’

Lok Sabha Election :

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गयी है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: