Loksabha Election 2024 Third Phase Voting : सुबह मतदान में बंगाल आगे, देश में 9 बजे तक हुई साढ़े 10 फीसदी वोटिंग, पीएम मोदी और अमित शाह ने किया मतदान

Third Phase की जारी Voting में कुल 1331 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

डिजीटल डेस्क : Loksabha Election 2024  के Third Phase Voting में मंगलवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच 11 राज्यों की 93 सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल आगे है। मंगलवर की सुबह पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचे और मतदान किया।  Third Phase की जारी Voting में कुल 1331 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें 10 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। Voting का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। पहले दो घंटों के दौरान सुबह 9 बजे तक  देश भर में साढ़े 10 फीसदी मतदान होने की सूचना है। मंगलवार को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में रहे। वहां पीएम मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया।
अहमदाबाद में वोटिंग के बाद पीएम मोदी और अमित शाह

पीएम मोदी अमित शाह संग पहुंचे पोलिंग बूथ, किया मतदान

इसके बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनके साथ उनके बड़े भाई भी मतदान करने पहुंचे थे। मतदान से पहले पोलिंग बूथ के बाहर खड़े बड़े भाई सोम मोदी का चरण स्पर्श कर पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया और मतदान के लिए कतार में खड़े वोटरों से भी कुशलक्षेम पूछा। मतदान केंद्र के भीतर पीएम मोदी ने प्रेसाइडिंग आफिसर और पोलिंग टीम के सदस्यों के समक्ष आम नागरिक की भांति दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर ईवीएम तक पहुंचे और अपना मत डाला। फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पोलिंग बूथ से बाहर निकले और सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ का अभिवादन किया। मतदान के लिए पहुंचने के दौरान पीएम मोदी का काफिला पोलिंग बूथ से काफी दूर ही रुक गया। उसके बाद वहां अपने वाहन से उतरकर पीएम मोदी पैदल ही अमित शाह के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे थे।

बिहार में 10.03 फीसदी और महाराष्ट्र 6.64 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार में पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे वोटर।

बिहार में 10.03 फीसदी वोटिंग हुई, सबसे सुस्त मतदान महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी

Loksabha Election 2024 के Third Phase की  Voting में आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर मतदान जारी है। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में सुबह 9 बजे तक 10.50 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 14.6 फीसदी, दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में 14.22 फीसदी, तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ में 13.24 फीसदी, चौथे नंबर पर गोवा में 11.83 और पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 11.13 फीसदी मतदान होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह असम में 10.12 फीसदी, कर्नाटक में 9.45 फीसदी, गुजरात में 9.83 फीसदी, दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव में 10.13 फीसदी, बिहार में 10.03 फीसदी और महाराष्ट्र 6.64 फीसदी मतदान हुआ है।

Share with family and friends: