Loksabha Election 6th phase Update : अब तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान…

Loksabha Election 6th phase Update

रांचीः आज देशभर में छठे चरण का चुनाव जारी है। इसको लेकर आज झारखंड में भी तीसरे चरण में चार सीटों पर वोटिंग हो रही है।

झारखंड के रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर लोकससभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान के लिए लंबी लाइन लगे हुए हैं।

लोग सुबह से ही बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। नौजवान से लेकर बूढ़े तक मतदान करने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े हैं।

चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट जारी कर दिया गया है। उसके मुताबिक रांची लोकसभा सीट में 12.19%, धनबाद लोकसभा सीट में 11.75%, गिरिडीह लोकसभा सीट में 12.91% और जमशेदपुर लोकसभा सीट में 10.05% मतदान हुआ है।

वहीं झारखंड के चारों सीट पर कुल मिलाकर 11.74% प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Share with family and friends: