रांची: झारखंड के गढ़वा जिले से एक प्रेमी जोड़ा भागकर रांची पहुंचा और सीधे कोतवाली डीएसपी के चेंबर में जाकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमी जोड़े ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से नाराज़ हैं और लगातार धमकी दे रहे हैं। यही वजह है कि दोनों रांची आकर पुलिस की शरण में पहुंचे।
गले में फूलों की माला, भीगी हुई शादी की पोशाक और आंखों में डर—यह प्रेमी जोड़ा तेज बारिश के बीच रांची के कोतवाली थाना पहुंचा। दोनों की पहचान लवकेश पासवान और संतोषी कुमारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार की रजामंदी न मिलने पर कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वकीलों की मौजूदगी में मंदिर में शादी की रस्में भी पूरी कीं।
परिजनों की नाराज़गी, मारपीट और धमकी
शादी की खबर मिलते ही लड़की के परिजनों ने न सिर्फ विरोध किया, बल्कि लवकेश के परिजनों के साथ मारपीट भी की। संतोषी के परिवार की ओर से लड़के को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इसी भय से दोनों रांची भागकर आए और सुरक्षा की मांग करते हुए कोतवाली डीएसपी से मुलाकात की।
महिला थाना में दिया गया शेल्टर
डीएसपी कोतवाली ने बताया कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी की है। ऐसे में उन्हें महिला थाना में शेल्टर में रखा गया है। साथ ही, गढ़वा के स्थानीय थाना को इस मामले की सूचना भेज दी गई है ताकि दोनों के परिजनों से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट की जा सके।
शादी के बाद भी अनिश्चित भविष्य
प्रेम विवाह करने के बाद भी इस जोड़े की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद वे भविष्य को लेकर चिंतित हैं। परिजनों की सहमति और समाज की स्वीकृति मिलना अभी बाकी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सामाजिक विरोध के बावजूद यह जोड़ा अपने रिश्ते को कितनी मजबूती से निभा पाता है।
Highlights