Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

LPG Cylinder : मई के पहले दिन ही लगा महंगाई का करंट, कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, अब इतनी होगी नई कीमत

LPG Cylinder : मई के पहले दिन ही लगा महंगाई का करंट- नया महीना शुरू

होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है.

तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है.

ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) पर बढ़ाए गए हैं.

दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2355.50 रुपये हो गया है.

102.50 रुपये बढ़ गई कीमत

19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2355.50 रुपए में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी. वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

बिगड़ेगा हलवाइयों का बजट

कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टोरेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं. ऐसे में 102.50 रुपये की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है. वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.

चार महानगरों में ये है कीमत

दिल्ली में कमर्शीयल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 2355.50 हो गई है.
कोलकाता में इसकी कीमत 2455 हो गई है.
मुंबई में 2307 रुपये का अब सिलेंडर मिलेगा.
चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपये हो गई है.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe