Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

बिहार में अब मशीनों का भी बन रहा निवास प्रमाण पत्र, मुंगेर में ट्रैक्टर तो बाढ़ में…

[iprd_ads count="2"]

पटना: एक तरफ बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है तो दूसरी तरफ एक और अजीबोगरीब और लापरवाही का मामला सामने आया है। बिहार के विभिन्न अंचलों में अलग अलग तरह के मशीनों का निवास प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। एक तरफ बाढ़ अंचल से ब्लूटूथ का निवास प्रमाण पत्र सामने आया है तो दूसरी तरफ मुंगेर के सदर अंचल से सोनालिका ट्रैक्टर का। दो अलग अलग मशीनों का निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने पर अब अंचलकर्मियों की लापरवाही का चर्चा पूरे बिहार में होने लगा है।

दरअसल मुंगेर सदर अंचल से बीते 8 जुलाई को सोनालिका चौधरी नाम से एक ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमें पिता का नाम बेगूसराय चौधरी, पता ट्रैक्टर पुर दियारा, कुत्तापुर, मुफस्सिल थाना मुंगेर अंचल दर्ज है वहीं फोटो में भी एक ट्रैक्टर का फोटो लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें – प्रशांत किशोर जानकारी लेकर बात करें…, मुंगेर में अरुण भारती ने तेजस्वी पर भी साधा निशाना…

वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना जिला के बाढ़ अंचल से एक ब्लूटूथ का निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमें नाम की जगह पर ब्लूटूथ (नॉइज़), पिता का नाम ईस्टवुड (ब्लूटूथ) माता का नाम ईस्ट वुड पता अगवानपुर, बाढ़ दर्ज है। इस संदर्भ में आवेदकों का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किये जा रहे निवास प्रमाण पत्र की सत्यता जांचने के लिए जान बुझ कर इस तरह से आवेदन किया था ताकि पता चल सके कि आवेदनों की जांच कितनी की जाती है। वहीं इस मामले में बाढ़ अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   चिराग के पोस्ट ने विपक्ष के विरोध को दी धार, तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा…

बाढ़, पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट