Monday, September 8, 2025

Related Posts

वादे बड़े-बड़े किए थे पर निभाए एक भी नहीं-गुलाम अहमद मीर

रांचीः कांग्रेस पार्टी का राजधानी रांची के मोरहाबादी में बैंक्टेव हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा देश में पिछले 10 साल से जो सरकार बनी है उसमें सभी वर्ग परेशान हैं चाहे वो नौजवानो की बेरोजगारी हो जो की पिक पर है।

लाखों नौजवान बेरोजगार हैं वादे बड़े-बड़े किए थे प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगें। इसी तरह महंगाई कम करने के वादे किए थे लेकिन आज उल्टा हुआ है। गरीब के किचन से दाल भी गायब हो गया है। अब लोगों को जीवन चलाना मुश्किल हो गया है।

4 करोड़ नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं

किसान की बात की जाये तो एक साल तक तीन काले कानून के खिलाफ में आंदोलन करते रहे लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी। कम से कम 4 करोड़ नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी इस वक्त है।

ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को हजारीबाग में भी मनेगा उत्सव-मनीष जायसवाल 

किसानों के वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। देश की 40 प्रतिशत संपत्ति पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों के कब्जे में हैं। लाखों के ऋण उद्योगपतियों के माफ किए जा रहे हैं। एजेंसी का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को बदलना चाहती है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe